मुंबई। बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल के लिए मशहूर एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह अक्षय कुमार ने अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म के नाम और पोस्टर को लांच करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसका नाम ‘भूत बंगला’ है। एक्टर ने इसका एक मोशन पोस्टर शेयर किया है जोकि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्में इन दिनों बॉक्स आफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। जिस कारण अक्षय काफी सालों बाद अपने हिट डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करते दिखेंगे। प्रियदर्शन ने अक्षय के लिए गरम मसाला, हेरा फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया जैसी सुपर हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया। उसके बाद अक्षय कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे जन्मदिन पर हर साल आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बांग्ला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह स्वप्निल सहयोग लंबे समय से आ रहा था।