लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही कहा कि मंगेश यादव को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को ठीक कर देने की बात भी कही।
अजय राय ने कहा कि यह सरकार इस परिवार के साथ बहुत ही गलत किया है फर्जी ढंग से उसकी हत्या की गई है। अखिलेश और राहुल गांधी पीड़ित के साथ खड़े रहेंगे। कानून व्यवस्था को लेकर हम लोग सड़क पर उतरेंगे। मंगेश हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि महामहिम को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की मांग की जाएगी।