नई दिल्ली। मार्क्सवादी पार्टी एम के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी बिगड़ती सेहत के बीच उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। जहां के आईसीयू में फिलहाल सीताराम येचुरी का इलाज चल रहा है।
बता दें कि सीतारमण येचुरी को 19 अगस्त में सीने में संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया। उनकी पार्टी के मुताबिक डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है।
बता दें कि 19 अगस्त से सीताराम येचुरी अपनी सेहत से परेशान हैं। उसी दौरान उन्हें सीने में दर्द औऱ सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। ब्रीथ इंफेक्शन को लेकर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यही नहीं इस दौरान उन्होंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी करवाया है।