नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में 87.86 मीटर दूर थ्रो करते हुए दूसरा स्थान पर प्राप्त किया है। 26 वर्षीय एथलीट के पास चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन फाइनल राउंड में वह महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए।
ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। फाइनल राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पीटर्स ने अपने पहले प्रयास में ही 87.87 मीटर का थ्रो किया। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर जर्मनी के स्टार जेवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर रहे। फाइनल राउंड में उन्होंने 85.97 मीटर दूर थ्रो करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नीरज इस सीज़न में अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह अपनी कमर की चोट को ठीक करने के लिए डॉक्टर से मिलेंगे, जिसने पूरे सीज़न उन्हें प्रभावित किया है और 90 मीटर का आंकड़ा छूने की उनकी खोज में बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने 2022 और 2023 में लुसाने लेग जीता था और पिछले साल यूजीन, यूएसए में विनर-टेक-ऑल फिनाले में वाडलेज के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।