Top NewsUttar Pradesh

पीआरवी वाहन लेकर ड्यूटी पर निकले तीन सिपाहियों को रोडवज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार रात हुए एक सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार रात डायल 112 की पीआरवी पुलिस वाहन में बैठे 3 सिपाही अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी बीच महोबा डिपो की बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी

घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन के अंदर फंसे घायलों सिपाहीयों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फरार ड्राइवर को ढूढ़ने में जुटी पुलिस

हादसे के बाद बस चालक बस को काफी स्पीड में भगाने लगा। तभी परमानंद तिराहे के पास उसने एक राहगीर को रौंदकर मार डाला।
इसके बाद बस चालक बस को महोबा डिपो के गैराज में खड़ी करके भाग निकला। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH