Sports

कोहली, रोहित और ऋषभ को आउट कर बांग्लादेशी गेंदबाज ने क्यों नहीं मनाया जश्न, दिल जीत लेगा जवाब

नई दिल्ली। बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज महमूद हसन ने चेन्नई टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों से सजे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। पहले दिन महमूद ने विराट कोहली,रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया। दिन के आखिर में महमूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। यहां इस युवा गेंदबाज से पूछा गया कि उन्होंने विकेट का जश्न क्यों नहीं मनाया। महमूद ने इसका कारण बताया जो आपका भी दिल जीत लेगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा जश्न नहीं मनाता और ऐसा नहीं करने का कोई कारण भी नहीं है। आप कह सकते हैं कि अगर मैं विकेट लेने के बाद जश्न मनाऊंगा तो इससे बल्लेबाज को ज्यादा बुरा महसूस होगा इसलिए मैं जश्न नहीं मनाता। हालांकि इस खिलाड़ी ने एक ही सेशन में कोहली, रोहित और पंत के विकेट निकालने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं। जब आप उन खिलाड़ियों के विकेट लेते हैं जो अभी सबसे अच्छे हैं तो आपका खुश होना स्वाभाविक है।’

पहले दिन हसन महमूद का जलवा

हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को महज रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना। फिर बारी आई विराट कोहली की जिनसे भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थी पर कोहली ने इस बार दर्शकों को निराश किया और 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हुए। चाय ब्रेक के बाद हसन ने चौथा शिकार क्रीज पर जम चुके ऋषभ पंत को बनाया। पंत दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। पर पंत का बल्ला भी बांग्लादेश के इस गेंदबाद के आगे बेबस दिखा। पंत 39 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। दूसरे दिन भारत का खेल खत्म होने तक हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वे बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH