गुरुग्राम। गुरुग्राम में कार और बाइक की टक्कर का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कार की गलत साइड ड्राइव की वजह से हुआ है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक अपनी बाइक पर बैठकर सड़क पर जा रहा है। इस दौरान उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज है। अचानक उसे नजर आता है कि रॉन्ग साइड से एक कार उसी सड़क पर आ रही है। मगर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो समय पर ब्रेक नहीं लगा पाता है और कार से उसकी टक्कर हो जाती है। इस भीषण टक्कर में उस युवक की मौत हो गई।
मृतक बाइक सवार युवक की पहचान अक्षत गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक द्वारका के पोचनपुर का रहने वाला था। वहीं, एसयूवी चालक कुलदीप कुमार ठाकुर घिटोरनी का निवासी है। वह एक पीआर कंपनी का सह-संस्थापक है। मृतक अक्षत गर्ग का दोस्त प्रद्युमन ने हादसे के बाद उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।