मुंबई। 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर प्रवीण डबास शनिवार सुबह एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए। एक्टर को मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां ICU में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रवीण डबास की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रवीण डबास बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। साथ ही साल 2011 में प्रवीण डबास ने एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी। प्रवीण अब तक अपने करियर में 54 से ज्यादा फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं।
एक्टर प्रवीण डबास ने साल 2008 में एक्ट्रेस प्रीति से शादी रचाई थी। इस हादसे के बारे में प्रीति ने बताया कि प्रवीण कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। प्रवीण डबास की हादसे की खबर के बाद उनके दोस्त भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रवीण का परिवार पहले से ही अस्पताल में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार की सुबह हुआ है। हालांकि अभी तक इसको लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।