नई दिल्ली। शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी काफी खुश हैं। उन्होंने सोमवार को गोल्ड मेडल जीतने पर पुरुष एवं महिला शतरंज टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ती है।
पुरुष टीम में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश के साथ अर्जुन एरिगेसी, आर प्रगनानंद शामिल थे। वहीं, महिलाओं में डी हरिका, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल ने जीत में अहम भूमिका निभाई है।
पीएम मोदी ने कहा, “भारत ऊर्जा और सपने से भरा हुआ है। हर दिन हम नई उपलब्धियां देखते हैं। आज, शतरंज ओलंपियाड में भारत की महिला और पुरुष, दोनों टीमों ने गोल्ड जीता है।”
भारत की पुरुष टीम ने फाइनल राउंड में स्लोवेनिया की टीम को 3.5-0.5 से मात दी। वहीं महिला टीम ने फाइनल में अजेरबेजान को मात देकर खिताब अपने नाम किया।