Top NewsUttar Pradesh

एनकाउंटर में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश जाहिद, RPF जवानों की हत्या का था आरोपी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर पुलिस ने एनकाउंट में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जाहिद को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया-दिलदारनगर रोड पर हुई। ये बदमाश आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में फरार था। यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले महीने 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में 2 सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद कुमार को ट्रेन से धक्का दिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। आरपीएफ के दोनों जवान पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने में तैनात थे और बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। शराब तस्करों ने आरपीएफ जवानों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और दोनों को ट्रेन से फेक दिया था। आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह और जावेद अहमद की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गये थे। इस मामले मे 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि एक बदमाश मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

जाहिद खान मूल रूप से मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारीशरीफ़ पटना, बिहार का रहने वाला था। घायल बदमाश के ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH