Top NewsUttar Pradesh

कुशीनगर में जाली नोट चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार

कुशीनगर। पुलिस ने यूपी के कुशीनगर में नकली नोट चलाने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ ‘बबलू’ समेत 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जाली नोटो के साथ अवैध हथियार का जखीरा भी मिला है।

रफी खान इस गैंग का सरगना था। वो नकली नोटों की छपाई सीमा पार नेपाल में करवाता था और भारत में इन जाली नोटों का कारोबार करता था। सोमवार रात जब पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसा तो पुलिस वालों को वहां से 5 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए। साथ ही पुलिस को वहां से अवैध हथियारों का जखीरा भी मिला। पुलिस ने नोटों और हथियारों को जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने रफी खान समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जिन 10 आरोपियों को पकड़ा है, उनमें औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, शेख जमालुद्दीन, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हाशिम खान और सिराज हशमती शामिल हैं। नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH