NationalRegionalमुख्य समाचार

बिहार के मुजफ्फरपुर में सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार शाम एलजेपी (आर) सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने छोटू सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। फिलहाल हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं सांसद के घर कोहराम मचा हुआ है। सांसद वीणा देवी और उनके पति जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानाकरी के मुताबिक ये हादसा मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि वो बाइक से कर्जा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास जा रहे थे, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतक छोटू सिंह सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े बेटे थे। घटना के बाद से सांसद आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH