City NewsRegional

गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 7 लोगों की मौत

साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना तब हुई जब कुछ लोग श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे और उनकी कार पीछे से एक ट्रक में जा टकराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में 8 लोग सवार थे जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई।

पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और कार को गैस कटर से काटना पड़ा। गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि दुर्घटना के वक्त उसकी स्पीड काफी ज्यादा रही होगी। हादसे में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

बता दें कि अगस्त में भी गुजरात के पंचमहल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था जब गोधरा कस्बे के पास एक वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH