लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अधिकारी की बैंक में काम करते हुए मौत हो गई। मृतक महिला का अधिकारी का नाम सदफ फातिमा है। वो एचडीएफसी की विभूतिखंड ब्रांच में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं।
मंगलवार को वह ऑफिस में बैठकर किसी काम में लगी हुई थी कि तभी अचानक वह कुर्सी से बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला को देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगी। हालांकि डॉक्टर का संदेह है कि महिला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। महिला की पहचान सदफ फातिमा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 45 साल है। महिला लखनऊ के वजीरगंज इलाके की रहने वाली है।