Top NewsUttar Pradesh

बिहार में फर्जी आईपीएस अधिकारी मिथलेश के बाद, यूपी के सहारनपुर में एक महिला बनी फर्जी पुलिस सिपाही

सहारनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी आईपीएस अधिकारी मिथलेश को आपने देख ही लिया होगा अब सहारनपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पत्नी अचानक वर्दी पहनकर घर पहुंची और पति से बोली कि मेरा सलेक्शन पुलिस में हो गया है। अब तुम मुझे डरा-धमका नहीं पाओगे। पत्नी की वर्दी देखकर पति भी डर गया लेकिन चप्पल वाली सिपाही को देखकर आस-पास के लोगों को शक हुआ कि कोई भला एक ही दिन में पुलिस में कैसे भर्ती हो सकता है। इसके बाद महिला की वर्दी पहने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
संबंधित खबरें

क्यों पहना महिला ने वर्दी

देवबंद की कालोनी कायस्थवाडा में रहने वाले शिवचरण की पत्नी पूजा ने अचानक पुलिस की वर्दी पहन ली। वर्दी पहनने के बाद पूजा घर पहुंची तो सबसे पहले अपने पति को ही टाइट किया और जब पति डर गया तो आस-पास को लोगों पर भी रौब गालिब करने लगी। इसी बीच महिला की वीडियो वायरल हो गई। इस वीडियो में महिला एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होती हुई दिखाई दी। वीडियो वायरल होने के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसने पूछताछ में बताया कि पति शराब पीता है, मारता पीटता है, पति को डराने के लिए वर्दी पहनी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH