चेन्नई। तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में एक कार से एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह तिरुचि-कारईकुडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमनसमुद्रम के पास एक इमारत के बाहर खड़ी कार में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक ये सभी तमिलनाडु के सेलम के रहने वाले थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, भारी कर्ज के कारण परिवार ने आत्महत्या कर ली। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, पुदुक्कोट्टई जिले में एक लावारिस कार में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या का मामला बताते हुए कहा कि भारी कर्ज के कारण परिवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों की पहचान तमिलनाडु के सलेम के एक व्यवसायी परिवार के रूप में की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या परिवार सूदखोरों के दबाव में था।