Top NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद में खड़े ट्रक में घुसी स्कूटी, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। मसूरी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब तीन बजे हुई जब तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वे मसूरी थाना क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे स्कूटी सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई।

युवकों की पहचान दिल्ली निवासी अंशु, बिट्टू और विपिन भट्ट के रूप में की गई है। तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे और हवा हवाई रेस्टोरेंट घूमने आए थे। परिजनों ने बताया कि अंशु, बिट्टू और विपिन एक ही स्कूटी पर घूमने निकले थे। पुलिस ने फोन कर हादसे की जानकारी दी।

वहीं पुलिस का कहना है करीब 3 बजे डायल 112 के मध्यम से हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद इनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात वाहन के बारे में पता किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH