NationalTop News

लेह से दिल्ली धरना देने आ रहे थे सोनम वांगचुक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा से लगे अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे. दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें पहले वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत करीब 120 लोगों को हिरासत में ले लिया.

सोनम वांगचुक ने एक्स अकाउंट पर साझा की जानकारी

मुझे हिरासत में लिया जा रहा है। 150 बाल रोग विशेषज्ञों के साथ दिल्ली सीमा पर, 100 पुलिस बल द्वारा, कुछ लोग 1,000 कहते हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के कई बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं और कुछ दर्जन सेना के अनुभवी हमारा भाग्य अज्ञात है। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र,लोकतंत्र की जननी में बापू की समाधि तक सबसे शांतिपूर्ण मार्च पर थे। हे राम!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH