Top NewsUttar Pradesh

अयोध्या गैंग रेप में आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ एक और केस दर्ज, पीएनबी बैंक ने जालसाजी का दर्ज कराया मुकदमा

अयोध्या। भदरसा गैंग रेप मामला, आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुस्किले नहीं हो रही कम, मोईद खान के खिलाफ अब जालसाजी का मुकदमा दर्ज, जमीदोज हुए शॉपिंग कांप्लेक्स में गलत गाटा संख्या देकर पंजाब नेशनल बैंक को दिया था हाल व कमरा किराए पर, प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बाद बैंक हुई जानकारी, बैंक शिफ्ट होने से पीएनबी को हुआ नुकसान, पीएनबी के भदरसा शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश ने थाना पूराकलंदर में मोईद खान के खिलाफ जालसाजी का दर्ज कराया मुकदमा, मोइद खान के ऊपर गैंगरेप व गैंगस्टर का पहले से ही दर्ज है मुकदमा।

रेप के आरोप में बंद है मोईद खान

अयोध्या पूरा कलंदर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में सपा नेता मोईद खान पहले से ही जेल में बंद है. आरोप है कि मोईद ने अपने नौकर राजू खान के साथ मिलकर नाबालिग का अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल कर रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ था, जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई थी. पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन आरोप लगाया गया कि शुरू में कोई एक्शन नहीं हुआ, बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH