Uncategorized

अमेठी में सरकारी टीचर का पूरा परिवार खत्म, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदमाशों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। अपराधियों ने जिन चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है उसमें सरकारी टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि तीन से ज्यादा बदमाशों ने महज कुछ सेकेंड में 9 राउंड फायर करके पूरे परिवार की हत्या कर दी।

अमेठी के एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा, अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराए के मकान में सुनील कुमार भारतीय अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। सिंह ने बताया कि शिक्षक पति-पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या की गई है। अज्ञात हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है। ये परिवार रायबरेली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को इस परिवार ने एससी/एसटी एक्ट में एक मुकदमा भी दर्ज कराया था।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा चार साल की बेटी लाडो और दो साल की बेटी सृष्टि शामिल है। सुनील 2020 में शिक्षक बने थे। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची। छानबीन और जांच पड़ताल के दौरान अभी तक इस वारदात का मकसद और वजह सामने नहीं आ सकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH