NationalTop News

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा- रुझानों को जानबूझकर वेबसाइट पर धीरे शेयर किया जा रहा

चंडीगढ़। हरियाणा चुनाव नतीजों के रुझानों से भाजपा गदगद है। तो वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस केवल 34 सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वास्तविक रूप से गिने गए राउंड की संख्या और चुनाव आयोग के डेटा के जरिए टेलीविज़न पर दिखाए जा रहे राउंड की संख्या में अंतर है। चुनाव आयोग का डेटा पीछे चल रहा है, वे अभी भी 4 या 5वें राउंड का डेटा दिखा रहे हैं, जबकि 11 राउंड की गिनती हो चुकी है। हमारे संचार महासचिव ने चुनाव आयोग को ट्वीट करके पूछा है – डेटा दिखाने और अपलोड करने में देरी करके वे स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आपको हर राउंड की गिनती के साथ लाइव डेटा मिल रहा है लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH