मुंबई। संजय दत्त बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्मों में दमदार एक्टिंग कर लोगों को अपना मुरीद बना रहे हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
अफेयर्स से लेकर तीन-तीन शादियों तक उनकी जिंदगी से जुड़ी वो बातें हैं, जिससे उनके फैंस अनजान नहीं हैं. तीन-तीन शादी करने के बाद संजय दत्त ने चौथी बार फेरे लिए हैं. उन्होंने अपनी तीसरी बीवी संग दूसरी बार फेरे लिए, तो वीडिया कुछ ही देर में वायरल हो गया. क्या मसला है, चलिए आपको बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से संजय दत्त के घर का रेनोवेशन चल रहा था, जो हाल ही में पूरा हुआ है. घर का काम पूरे होने के साथ मौका नवरात्र का था. इसी दौरान घर में एक पूजा का आयोजन किया गया. इसी सेरेमनी में संजू बाबा और मान्यता ने फेरे लिए. ये इसी पूजा की एक रस्म थी.