InternationalTop News

अमेरिका के फ्लोरिडा में तबाही मचा रहा मिल्टन तूफान, राष्ट्रपति जो बिडेन ने लगाई इमरजेंसी

अमेरिका।अमेरिका में एक विनाशकारी तूफान तबाही मचाने वाला है। तूफान मिल्टन अमेरिका में फ्लोरिडा के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। थोड़ा कमजोर होने के बावजूद मैक्सिको की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी में श्रेणी 5 का तूफान बना हुआ है। इसके भारी तबाही मचाने की आशंका है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के पूर्वानुमानकर्ताओं ने सोमवार शाम को बताया था, ‘मिल्टन तूफान में फ्लोरिडा के लिए रेकॉर्ड रूप से सबसे विनाशकारी तूफान होने की क्षमता है।’

तूफान की वजह से लगभग 20 लाख घरों की बिजली बिजली काट दी गई। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि तूफान बुधवार को लगभग 8:30 बजे श्रेणी 3 के तूफान के रूप में सिएस्टा की के पास पहुंचा था। इस दौरान हवाओं की गति 120 मील प्रति घंटा (195 किलोमीटर प्रति घंटा) थी। पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ की स्थिति बन गई है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा के लिए एक इमरजेंसी का ऐलान किया

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा के लिए एक इमरजेंसी का ऐलान किया है और 7 हजार बचाव कर्मियों को सहायता के लिए तैनात किया गया है। तूफान मिल्टन की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी जर्मनी और अंगोला की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। बाइडेन ने कहा कि यह जिंदगी और मौत का मामला है। यह फ्लोरिडा में सदी का सबसे भयंकर तूफान हो सकता है। सभी लगो सावधान और सुरक्षित रहें।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH