लखनऊ। गुरुवार की शाम गोमती नगर स्थित JPNIC को सील करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक मौके पर पहुंच गए। इससे बौखलाए प्रशासन ने अब अखिलेश यादव के घर के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। देर रात JPNIC पहुंचे अखिलेश यादव ने सुबह 10 बजे दोबारा वहां पहुंचकर समाजवादी नेता स्व. जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की बात कही थी। इससे बौखलाए प्रशासन ने रात में ही विक्रमादित्य मार्ग को सील करना शुरू कर दिया है। यहां ड्रिल मशीन से डामर की सड़क को खोदकर उसमें बल्लियां लगा दी गई हैं। इसके बाद उनमें लोहे की बैरिकेडिंग को रस्सियों से बांधकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। साथ ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं। उनकी देखरेख में इलाके को सील किया जा रहा है।
प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयार
सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव वहां जा कर माल्यार्पण न कर सकें इस वजह से उन्हें उनके आवास में ही नजरबंद करने की तैयारी है। विक्रमादित्य मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। उधर JPNIC के गेट को टीनशेड से सील करने के बाद वहां पर भी पुलिस फोर्स को लगाया गया है। अचानक अखिलेश के पहुंचने के बाद से JPNIC पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा लगा है। उधर, लखनऊ जिले में समाजवादी पार्टी के कई नेता सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थकों से सुबह 10 बजे JPNIC पहुंचने की अपील कर रहे हैं।