SportsTop News

विराट कोहली की नेटवर्थ से आगे हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा, जामनगर राजसिंहासन के चुने गए उत्तराधिकारी

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्हें जामनगर राजघराने का उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया है. यह ऐलान 12 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दशहरे के दिन को हुआ. विस्फोटक बल्लेबाज रहे अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर राजसिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद उनकी संपत्ति में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके चलते अब अजय जड़ेजा की नेटवर्थ विराट कोहली से भी ज्यादा हो गई है.

अजय जडेजा की कुल संपत्ति को लेकर अनुमान है कि यह 1,450 करोड़ रुपए से अधिक हो गई, जो क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की संपत्ति 1,000 करोड़ रुपए के मुकाबले ज्यादा है. अजय जडेजा का राजसिंहासन पर चढ़ना उनके परिवार के गौरवशाली अतीत का प्रमाण है, जो क्रिकेट कौशल और शाही विरासत दोनों में समृद्ध है. बताते चलें ति अजय जड़ेजा के चाचा और पूर्व सांसद महाराजा शत्रुसल्यसिंह जडेजा ने अक्टूबर के उस महत्वपूर्ण दिन पर औपचारिक रूप से अपने भतीजे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH