EntertainmentRegionalTop News

सलमान खान को लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे

मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के पांच दिन बाद ही गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। इस बार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी भरा एक मैसेज मिला है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। इसमें 5 करोड़ रुपये का भी ज‍िक्र है। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उन्होंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बता दें कि अभी हाल में ही सलमान खान के दोस्त एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सलमान खान के आवास की सुरक्षा कड़ी

इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है। धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर की जाएगी। इस धमकी के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछली धमकियों के बाद से ही अभिनेता की सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है और इस हालिया घटनाक्रम ने उनकी सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं बढ़ा दी है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह धमकी असल में किसी गैंग की तरफ से दी गई है या फिर किसी व्यक्ति ने सिर्फ पुलिस को परेशान करने के लिए ये सब किया है। दरअसल पिछले कई दिनों से फेक थ्रेड कॉल्स और मैसेज पुलिस को आ रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में पूरे प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जांच में जुट गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH