आगरा। आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति के मौत की खबर सुनकर कैप्टन पत्नी ने आत्महत्या कर की। वह अपने भाई के साथ मां के ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने दिल्ली गई थी, उन्होंने वहीं पर जान दे दी। कैप्टन पत्नी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपनी आखिरी ख्वाहिश लिखी थी, लेकिन वह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई। क्योंकि पति का आगरा में सैन्य सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पत्नी का अंतिम संस्कार कहां होगा? यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि पत्नी का शव भी आगरा बुधवार को ही पहुंच गया था।
यह पूरा मामला आगरा के एयरफोर्स स्टेशन का है, जहां फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दीनदयाल दीप खाना खाने के बाद अपने आवास पर सोने के लिए गए। इसके अगले दिन सुबह जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप का कमरा नहीं खुला तो उनके सहयोगियों को फिक्र हुई।
इसके बाद उनके सहयोगियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की पर दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद अधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो हैरान रह गए। फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मृतक फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप की पत्नी रेनू तंवर आगरा में कैप्टन हैं। रेनू तंवर दो दिन से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में थीं। रेनू तंवर दिल्ली के कैंट क्षेत्र के आर्मी के गोरोदा गेस्ट हाउस में ठहरी थी। मंगलवार को पत्नी रेनू तंवर को पति के मौत जानकारी मिली, जिससे वह सदमे में चली गईं।
मंगलवार को रेनू तंवर ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले रेनू तंवर ने सुसाइट नोट लिखा था। इस सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि “पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए, इस दौरान उनका हाथ पति के हाथ में रखा जाए। फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप बिहार के रहने वाले हैं और रेनू तंवर का ताल्लुक राजस्थान से है। दोनों का साल 2022 में प्रेम विवाह हुआ था।