बहराइच। यूपी के बहराइच हिंसा मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। महसी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में हुई हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है।
पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तो लोक निर्माण विभाग की तरफ से महाराजगंज इलाके में अवैध निर्माण वाले घरों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है। जिसमें राम गोपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल का घर भी शामिल है।
बहराइच में 23 घरों-दुकानों पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपका दिया है। इन्हें खुद गिराने के लिए 3 दिन का वक्त मिला। इसमें 20 घर-दुकान मुस्लिम और 3 हिन्दू परिवारों के हैं। इसमें अब्दुल हमीद का घर भी है, जिस पर रामगोपाल मिश्रा की हत्या का आरोप है। लोगों ने दुकानें खाली करनी शुरू दी हैं।