नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाके धुंध की चादर दिखाई दे रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आईटीओ, भीकाजी कामा प्लेस और आनंद विहार क्षेत्र में धुंध का स्तर ‘बहुत खराब’ और ‘खराब’ श्रेणी में देखा गया. पीडब्ल्यूडी के वाहन ने राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषित भागों में पानी का छिड़काव किया है. यमुना नदी भी दूषित होती जा रही है. कालिंदी कुंज में यमुना नदी के पानी के ऊपर झाग दिखाई दे रहा है. यहां पर हवा काफी खराब श्रेणी में है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, खराब श्रेणी के AQI में सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. लंबे समय तक ऐसे वातारण में रहने पर आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल AQI में सुधार की उम्मीद नहीं है. आपको बता दें कि AQI 0-50 होने पर अच्छा, AQI 51-100 को ‘संतोषजनक’, AQI 101-200 को ‘मध्यम’, AQI 201-300 को ‘खराब’, AQI 301-400 को ‘बहुत खराब’ और AQI 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.