Jobs & CareerTop News

उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी, अलग-अलग जिलों व शहरों के लिए निकली आंगनबाड़ी भर्ती

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 12वीं पास महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों व शहरों के लिए आंगनबाड़ी भर्ती निकाली है। जिसमें इच्छुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। भर्ती हमीरपुर,अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, झांसी, महोबा, संत कबीर नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निकाली गई है

ऊपर बताए गए जिलों के स्थानीय रहवासी आंगनबाड़ी की इस भर्ती में आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर सकती हैं। याद रहे कि इन भर्तियों में सिर्फा महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं

किन जिलों में निकली भर्ती?

महोबा-156 पद (यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख-21 अक्टूबर)
वाराणसी- 199 पद (यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर)
झांसी- 290 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख- 17 अक्टूबर)
हमीरपुर- 164 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख- 15 अक्टूबर)
अमेठी- 427 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख-17 अक्टूबर तारीख)
कन्नौज- 138 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख-17 अक्टूबर)
आगरा- 469- पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख- 19 अक्टूबर)

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH