नई दिल्ली। टी -20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान ए के खिलाफ मैदान पर उतरी। दोनों टीमों के बीच ये मैच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए।
पाकिस्तान को जीत के लिए 184 का टारगेट मिला, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन ही बना पाई और मैच 7 रन से गंवा दिया। भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक भी अर्जित किए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), हैदर अली, यासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, जमान खान, सुफियान मुकीन।




