मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की सेक्युरिटी बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उनके घर के बाद AK 47 जैसे हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की फौज तैनात कर दी गई है। वहीं इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वह अगले महीने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने एक नया दावा भी कर डाला है।
सोमी ने दावा करते हुए कहा कि जब काले हिरण की शिकार की घटना हुई थी, तब उन्होंने सलमान के साथ इस पर चर्चा की थी। सलमान को बिश्नोई समुदाय के लिए काले हिरण के महत्व के बारे में नहीं पता था। उन्हें शिकार के दिन सलमान के साथ जाना था, लेकिन उन्होंने रोक दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि वो शिकार को भगा देती हैं। सोमी अली ने कहा, ‘उन्हें किसी ऐसी चीज के लिए माफी क्यों मांगनी चाहिए, जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं था? यह अनजाने में हुआ था और इसके लिए माफी मांगने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसका कोई सेंस नहीं बनता है। ये ईगो के बारे में नहीं है। लोग कहते हैं कि वो (सलमान) बहुत घमंडी है और उसकी एक रेप्युटेशन है। आज मेरा उससे या उसके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस ये नहीं चाहती कि बॉलीवुड या हॉलीवुड में किसी की हत्या हो। हिंसा कभी भी इसका समाधान नहीं है।’
सोमी ने शिकार और उसके बाद हुई हर बात के बारे में सलमान के साथ अपनी बातचीत का कथित ब्यौरा साझा करते हुए कहा, ‘बिश्नोई समुदाय को यह समझने की जरूरत है कि सलमान को इसकी जानकारी नहीं थी। उसने मुझसे कहा कि उसे कुछ नहीं पता। यह बेतुका है।’ सोमी ने याद किया, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि सलमान को नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय काले हिरणों की पूजा करता है। मैं कई बार आउटडोर शूटिंग के दौरान सलमान के साथ शिकार पर गई हूं। 1998 की शूटिंग के दौरान वो मुझे साथ नहीं ले गए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘तुम जानबूझकर जोर से शिकार करोगी और जानवर भागने लगेंगे। मुझे खेल के तौर पर शिकार करना पसंद नहीं है। एक बार मैं नहीं गई, तो उसने जानवर को पकड़ लिया।’




