NationalTop News

मेरे पिता एक शेर थे और मेरी रगों में भी शेर का खून दौड़ रहा है, जीशान सिद्दीकी ने दुश्मनों को ललकारा

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जीशान सिद्दीकी ने शनिवार को इशारों में उनके पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को ललकारा।

जीशान सिद्दीकी ने ट्वीट कर लिखा- उनके पिता एक शेर थे और मेरे रगों में भी शेर का खून दौड़ रहा है। जीशान सिद्दीकी ने आगे लिखा, ”उन्होंने मेरे पिता को चुप करा दिया, लेकिन वो ये भूल गए कि वो एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं। उनकी लड़ाई को अपनी रगों में रखता हूं। वो न्याय के लिए खड़े रहे, बदलाव के लिए लड़े और अटूट साहस के साथ तूफानों का सामना किया।”

जीशान सिद्दीकी ने आगे लिखा कि अब जो लोग उन्हें मारकर मुझपर नजरें गड़ाए हुए हैं कि वे जीत गए हैं, मैं उनसे कहता हूं- मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है। मैं अभी भी यहां हूं, निडर और अटूट। उन्होंने मेरे पिता को मार दिया लेकिन मैं उनके स्थान पर खड़ा हो गया। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। आज, मैं वहीं खड़ा हूं जहां वो खड़े थे, जीवित, अथक और तैयार।

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में हुक्रवार को 9 लोग गिरफ्तार

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में शूटरों को हथियार और रसद सहायता उपलब्ध कराने के आरोप में शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब नौ हो गई है, जबकि तीन लोग फरार हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पहल नजर में ऐसा लगता है कि गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपी साजिश करने वाले शुभम लोनकर और षडयंत्रकर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस के अनुसार अख्तर के संबंध पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से पाए गए थे और वह बाबा सिद्दीकी की हत्या के कथित षडयंत्रकर्ताओं में से एक है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH