Uncategorized

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों का थाने पर हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, 6 घायल

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार सुबह एक पुलिस थाने पर आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, इसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 6 घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में जांच चौकी पर बृहस्पतिवार को हमले के बाद हुई मुठभेड़ में ये सभी जवान मारे गए।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद जवानों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हमले में 10 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

टीटीपी ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। टीटीपी इससे पहले भी पाकिस्तान में कई आतंकी हले कर चुका है। पाकिस्तान की सरकार लगातार अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर टीटीपी को पनाह देने का आरोप लगाती रही है।

पाकिस्तान में बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं

इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) सक्रिय है और ऐसे अनेक हमलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है। पाकिस्तान टीटीपी पर लगातार अफगानिस्तान स्थित पनाहगाहों से गतिविधियां चलाने का आरोप लगाता रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH