City NewsRegional

चेन्नई के निजी स्कूल में गैस रिसाव से 35 से अधिक बच्चे बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी

चेन्नई। चेन्नई के एक निजी स्कूल में गैस रिसाव होने से 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। इसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि तिरुवोटियूर इलाके में विलेज स्ट्रीट पर विक्ट्री मेट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल नाम का एक निजी स्कूल है। इस स्कूल में एक हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं। शुक्रवार दोपहर में तीन मंजिला स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल पर अचानक गैस रिसाव हो गया. इससे छात्र बेहोश हो गए। बेहोश छात्रों को एम्बुलेंस द्वारा तिरुवोटियूर के सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

एनडीआरएफ के कमांडर एके चौहान ने कहा, ‘फिलहाल, हमें अभी तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। हमारी टीम ने आकर स्थिति का आकलन किया, सब कुछ सामान्य था और हमें एसी से किसी गैस या रिसाव की गंध नहीं आई।” वहीं एक छात्रा ने बताया, “हममें से कुछ को ताजी हवा लेने के लिए क्लास से बाहर निकलना पड़ा। यहां तक ​​कि हमारे शिक्षकों को भी सांस लेने में कठिनाई का अनुभव हुआ। कुछ छात्र बेहोश भी हो गए और हमारे शिक्षकों ने उन्हें होश में लाया।”

बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्रों ने बेचैनी की शिकायत की, तो स्कूल प्रबंधन को एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि रिसाव स्कूल से हुआ है या उसके आस-पास से हुआ, जहां एक रासायनिक फैक्ट्री स्थित थी। वहीं छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रभावित बच्चों के माता-पिता ने स्कूल अधिकारियों पर स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया। एक अभिभावक ने कहा, “स्कूल प्रशासन स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। मेरा बच्चा अभी भी अस्पताल की निगरानी में है। पिछले तीन दिनों से उसके गले में जलन थी, जिसे हमने मामूली समझा, लेकिन आज उन्होंने उसे भर्ती कर लिया।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH