लखनऊ। यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई है। यहां रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ मिला है। चलती ट्रेन से लकड़ी का टुकड़ा टकरा गया। उत्तर प्रदेश में लखनऊ से नई दिल्ली रेल मार्ग पर ये बड़ा हादसा टला है।
लखनऊ-नई दिल्ली रेल मार्ग पर मलिहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच रखा गया लकड़ी का टुकड़ा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फंस गया। इसके बाद लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रैक जांच के दौरान अप ट्रैक पर भी लकड़ी की टहनी मिली है। इस घटना के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, मलिहाबाद स्टेशन के पास बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के इंजन में लकड़ी फंस गई। घटनास्थल पर जांच में ट्रैक पर लड़की और पत्थर डालने का पता चला। इस आपराधिक साजिश के कारण बड़ी जनहानि हो सकती थी। लकड़ी के गुटके से टकराने के कारण ट्रैक पर लगी सिग्नल डिवाइस भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक पर टहनी मिली थी। घटना की जांच हो रही है।