SportsTop News

स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड

नई दिल्ली। स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीत लिया है. वो पुरुषों की कैटेगरी में साल के बेस्ट प्लेयर चुने गए. रोड्रिगो हर्नांडेज फैंस के बीच रोड्री के नाम से मशहूर हैं. रोड्री के अवॉर्ड जीतने के साथ ही बैलन डी’ओर में 64 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया. रोड्री ने ब्राजील के विनिसियस जूनियर और इंग्लैंड के जूड बेलिंघम को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता. उधर महिलाओं की कैटेगरी में भी स्पेन की ही आइताना बोनमाटी ने खिताब जीता है. इस तरह साल 2024 के बैलन डी’ओर अवॉर्ड पर पूरी तरह से स्पेन का कब्जा रहा है.

 

रोड्री ने जीता बैलन डी’ओर अवॉर्ड

स्पेनिश मिडफील्डर रॉड्री मैनचेस्टर सिटी क्लब के लिए खेलते हैं. वो बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतने वाले मैनचेस्टर सिटी के पहले जबकि स्पेन के तीसरे मेंस फुटबॉलर हैं. रोड्री से पहले लुईस सुआरेज और अल्फ्रेडो डि स्टेफानो बैलन डी’ओर का खिताब जीत चुके हैं. अल्फ्रेडो डि स्टेफानो ने साल 1957 और 1959 में ये अवॉर्ड जीता था. जबकि लुईस सुआरेज 1960 में इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक स्पेन के आखिरी मेंस प्लेयर थे.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH