Top NewsUttar Pradesh

पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच

प्रयागराज। पूर्व आई जी DK पांडा के मोबाइल पर साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का लालच दिया। इसके बदले में ठगों ने पांडा से 8 लाख रुपए की मांग की और कहा कि ये अमांउट देते ही आपके अकाउंट में 381 करोड़ रुपए आ जाएंगे।

पांडा ने कहा कि जब उन्होंने पैसा देने से मना किया तो कॉल करने वाले ने उनसे फोन पर अभद्रता की। इसके बाद पांडा ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि डीके पांडा 2007 में खुद को कृष्ण भगवान की दूसरी राधा घोषित करके चर्चा में आये थे।

25 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर आरव शर्मा नाम के व्यक्ति ने साइप्रस से व्हॉट्सएप कॉल की तथा अपशब्द कहते हुए धमकी दी. शिकायत के मुताबिक, ‘पांडा, आरव शर्मा नाम के व्यक्ति से कभी नहीं मिले. लंदन की कंपनी ‘फिमनिक्स’ के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करने वाले राहुल गुप्ता के जरिये से वह आरव शर्मा के संपर्क में आए.’

पांडा ने तहरीर में बताया, ‘मैंने लंदन की कंपनी में कमाए पैसों को प्रयागराज में अपने बैंक खाता में ट्रांसफर कराने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बजाय, कंपनी के लोगों ने कई तरह के शुल्क का भुगतान करने की मांग की. इसी दौरान, आरव शर्मा से मामले से जुड़ा.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH