NationalTop News

दिल्ली के चांदनी चौक में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल हुआ चोरी

नई दिल्ली | भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी माथौ का मोबाइल फोन चोरी हो गया। यह वाक्या तब हुआ जब वे दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक बाजार में घूमने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकारियों संग थियरी माथौ 20 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे। फोन चोरी होने के तुरंत बाद दूतावास ने पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने इस घटना से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

दरअसल, भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथौ ने बीते 20 अक्टूबर को ई-शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में जैन मंदिर के पास उनका मोबाइल खो गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH