मुंबई। टीवी एक्टर नितिन कुमार सत्यपाल ने आत्महत्या कर ली है। बुधवार को ही एक्टर नितिन चौहान ने कथित तौर पर अपने फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थे। अब इसके एक दिन बाद ही टीवी इंडस्ट्री से ये दुखद खबर सामने आई है।
पुलिस ने आधिकारिक बयान में बताया कि नितिन कुमार सत्यपाल डिप्रेशन में थे। वह कई साल से डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे। वह काम न मिल पाने की वजह से दुखी थे। कई साल से नितिन कुमार को न तो फिल्मों में काम मिल रहा था और ना ही टीवी में।
पुलिस के मुताबिक, इसी वजह से नितिन कुमार सत्यपाल डिप्रेशन में रहने लगे। इससे उबरने के लिए वह थैरेपी और दवाइयां भी ले रहे थे, पर कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार, नितिन कुमार सत्यपाल ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
नितिन कुमार सत्यपाल की पत्नी ने बताया कि वह बेटी को लेकर पार्क गई थीं, लेकिन जब घर वापस लौटीं तो गेट अंदर से बंद था। पत्नी ने दरवाजा बार-बार खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पत्नी ने शोर मचाया। लोगों के घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक्टर का शव पंखे से लटक रहा था।