Top NewsUttar Pradesh

पीलीभीत में बीजेपी विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, आठ लोग घायल

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में बीजेपी विधायक बाबू राम पासवान के चचेरे भाई की गांव के ही दबंगो ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस खूनी संघर्ष में आठ लोग घायल भी हुए हैं। गांव के दो पक्षों के बीच हुए कलह ने ऐसा रूप ले लिया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग फूलचंद की मौत हो गई।

घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के उदरहा गांव की है। यहां बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद के पोते की शादी का समारोह चल रहा था। तभी गांव के पास का ही महेंद्र पाल नाम का शख्स अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और मारपीट करते हुए फूलचंद की पोती को खींचकर कर अगवा करने की कोशिश करने लगा।

परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद दंबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की जिसमें फूलचंद बुरी तरह घायल हो गए। घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग उनकी पोती को अगवा करने के लिए आए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में मृतक फूलचंद के बेटे राम सहाय, समधि कालीचरण, शिव कुमार और उनकी गर्भवती पोती भी शामिल हैं। इस घटना के बाद बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और आरोपी महेंद्र समेत सभी आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH