SportsTop News

फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने दमदार शतक लगाया और अपने दम पर अंग्रेजों को जीत दिलाई। शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 183 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया। साल्ट के अलावा इंग्लैंड के लिए जैकब बैथेल ने 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का का तीसरा शतक लगाया

T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर:

फिल साल्ट- 3 शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ

लेस्ली डनबर- 2 शतक, बुलगारिया के खिलाफ
एविन लुईस- 2 शतक, भारत के खिलाफ
ग्लेन मैक्सवेल- 2 शतक, भारत के खिलाफ
मुहम्मद वसीम- 2 शतक, आयरलैंड के खिलाफ

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH