जयपुर। जयपुर में हए तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने लोगों से दिल्ली रामलीला ग्राउंड पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जलसे और धरने तो होते रहते हैं, लेकिन अगर सरकार से अपनी बात मनवानी है तो सारे मुसलमान एक जुट होकर 24 नवंबर को दिल्ली का घेराव करें। पैगंबर-ए-इस्लाम व इस्लाम से जुड़े प्रतीकों पर होने वाली गलत टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन की बात उन्होंने कही है।
मैं हिन्दुओं के बारे में ज्यादा सोचता हूं- तौकीर
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मैं हिन्दू समाज के बारे में ज्यादा सोचता हूं। हजारों मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़के बहका कर ले गए। क्या हजारों हिन्दू लड़कियों का उन हिन्दू लड़कों पर अधिकार था कि नहीं? तौकीर रजा ने आगे कहा कि हमारे हिन्दू नौजवान को उनके मां बाप अच्छे संस्कार नहीं दे रहे। मां बाप को उनपर भी नजर रखनी चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तौकीर रजा ने ये भी कहा कि मेरी बातें देश हित में होती हैं।
पीएम मोदी पर भी की टिप्पणी
मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी को लेकर भी टिप्पणी की है। रजा ने कहा कि पीएम ने जैसा कहा एक रहोगे तो सेफ रहोगे। पीएम को पीएम की हैसियत से बात करनी चाहिए। वो 140 करोड़ लोगों के पीएम हैं। उन्होंने ये बात सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं कही होगी बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लोगों के लिए कही होंगी।