पटना। दानापुर में शनिवार को आर्मी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा, जब उन्हें दौड़ में शामिल होने से रोक दिया गया.दानापुर में चल रही दौड़ में शामिल होने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 30 हजार युवा पहुंच गए थे। तो उन्होंने सैनिक चौक पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस व भर्ती अधिकारियों से दौड़ की अनुमति देने की मांग की. स्थिति के बिगड़ने पर पुलिस को आक्रोशित अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
क्यों हुआ विरोध
12 नवंबर से शुरू हुई आर्मी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा था. शुक्रवार रात से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान पर एकत्रित हो गए थे. पहले उनकी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ जांचे गए, लेकिन शनिवार को अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई, जिसके कारण भर्ती अधिकारी ने दौड़ रुकवाने का निर्णय लिया. इससे अभ्यर्थी नाराज हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सैनिक चौक, एमईएस पुल, हाथीखाना मोड़ और सगुना मोड़ समेत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए सैन्य अधिकारी और पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन जब वे शांत नहीं हुए, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान एएसपी भानू प्रताप सिंह और सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.