NationalTop News

मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम

मुंबई। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दे दिया है। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। वहीं नतीजों के मुताबिक अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अलग-अलग बैठक भी हो सकती है।

महायुति के तीनों नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई

शनिवार की दोपहर रुझानों के बीच महायुति के तीनों नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। बाद में फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम पद को लेकर कहा कि हम तीनों एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद का चुनाव कर लेंगे। इसी बीच बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि रविवार तक महाराष्ट्र का सीएम तय हो जाएगा। माना जा रहा है कि मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर फैसला लिया जा सकता है।इसके अलावा महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अलग-अलग बैठक भी हो सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH