शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का एक और कारनामा सामने आया है। यहां HRTC के ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बस में एक यात्री को फोन पर डिबेट देखने से नहीं रोका, जिसमें राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की जा रही थी। वहीं अब ये मामला सामने आने के बाद से बीजेपी ने सुक्खू सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और कहा है कि ये कैसा व्यवस्था परिवर्तन है।
बस में डिबेट देख रहा था यात्री
दरअसल, पूरा मामला 1 नवंबर 2024 का है। यहां HRTC की एक बस शिमला से संजौली जा रही थी। बस में कई लोग सवार थे, जिसमें से एक यात्री फोन पर डिबेट देख रहा था। यात्री के फोन में चल रही डिबेट में राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की जा रही थी। इस संबंध में ड्राइवर और कंडक्टर को नोटिस जारी किया गया है। सैमुयल प्रकाश नाम के शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुख्यमंत्री के अवर सचिव की तरफ से HRTC के उप मंडलीय प्रबंधक ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही नोटिस में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।