SportsTop News

सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाली ही सूर्या ने की अपनी बहन की शादी

मुंबई। सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। वह भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। सूर्यकु्मार की बहन दीनल यादव इंजीनियर कृष्ण मोहन के साथ शादी के बंधन के में बंध गई हैं। इस पर सूर्या ने उन्हें बधाई दी है और कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं |

 

सूर्यकुमार यादव ने लिखी भावुक पोस्ट

सूर्यकुमार यादव ने इंस्ट्राग्राम पर बहन की शादी पर लिखा है कि तुम्हें जीवन के इस खूबसूरत नए अध्याय में कदम रखते देखना मेरे लिए सबसे भावुक पलों में से एक रहा है। बचपन की यादों से लेकर खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक। यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि मैं कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं। तुम हमेशा हम सभी के लिए खुशी और प्यार का स्रोत रही हो। अब तुम्हें एक नए सफर की शुरुआत करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। आप दोनों को प्यार, हंसी और खुशी से भरी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH