Top NewsUttar Pradesh

अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपा

पुराना रामपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 में पुराना रामपुर के समीप जमशेदपुर से रांची की ओर आ रही कार ने पाइप लदे 407 ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार में सवार प्रिंस कुमार का सिर, धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गयी. कार के परखच्चे उड़ गये हैं. वहीं अन्य लोगों को चोटें आयी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. कार, लोहे लदे ट्रक के अंदर घुस गयी, जिससे एयर बैग खुलने के बाद भी युवक की मौत हो गयी.

श्राद्धकर्म में शामिल होने गया जा रहा था परिवार :

प्रिंस बिहार के गया के वजीरगंज का रहनेवाला था. वह जमशेदपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. जानकारी के अनुसार प्रिंस की दादी का निधन हो गया था. जिसके श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए परिजन कार जेएच 05डीटी3676 से वजीरगंज जाने के लिए शुक्रवार की रात 12 बजे जमशेदपुर से निकले थे. कार में चालक समेत दो महिला, दो पुरुष, एक बुजुर्ग बैठे थे. प्रिंस कार के आगे बायीं सीट पर बैठा था. तड़के तीन बजे पुराना रामपुर में चालक को झपकी आ गयी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रांसपोर्ट ट्रक जेएच 01एफएल5585 को पीछे से टक्कर मार दी. कार सवारों के चीखने-चिल्लाने ग्रामीण जागे और दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं कार व ट्रक चालक मौके से फरार हो गये. पुलिस ने कार में सवार सभी को बाहर निकाला. वहीं घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH