NationalTop News

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित होने वाली शहीदी सभा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25, 26 और 27 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित होने वाली शहीदी सभा के लिए अच्छे प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

सीएम आवास पर शहीदी सभा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए पहले ही धन आवंटित कर दिया है, इसलिए यह काम तय समय पर पूरा होना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुरुद्वारा साहिब जाने वाली प्रत्येक सड़क पर हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों से कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब के हर स्थान को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

सड़कों की मरम्मती करने का दिया आदेश

अधिकारियों को शहीदी सभा से पहले गुरुद्वारा साहिब तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत और पुख़्ता प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी नहीं आने देंगे। हमारी सरकार गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH