NationalTop News

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन

महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है। इस अवसर पर अजित पवार ने उन्हें बधाई दी है। अजित पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-आदरणीय श्री शरद पवार साहब को दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको उत्तम स्वास्थ्य मिले और आप दीघार्यु हों। फिलहाल दोनों नेता दिल्ली में हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र कैबिनेट गठन को लेकर कल देर रात अमित शाह से मुलाकात की थी।

बता दें कि अजित पवार हमेशा जन्मदिन के मौके पर शरद पवार से मिलते रहे हैं या फिर फोन कर शुभकामनाएं देते रहे हैं। दोनों नेता आज दिल्ली में हैं ऐसे में अजित पवार क्या इस साल शरद पवार से मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई देंगे या नहीं? इस पर अब तक एनसीपी (अजित पवार) की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH